कपूरथला (पंजाब), 26 अगस्त (भाषा) कपूरथला में एक स्थानीय सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र में काम करने वाली एक महिला की कार पर शुक्रवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने डंडों और तलवारों से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पीयूडीए कॉलोनी के समीप कपूरथला-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब महिला अपने कार्यस्थल पर जा रही थी।
महिला की पहचान शमिंदर कौर के तौर पर की गयी है। उन्होंने यहां सिविल अस्पताल में मीडिया को बताया कि वह नशा मुक्ति केंद्र पर अपनी ड्यूटी के लिए अपनी सहकर्मी के साथ जालंधर से कार में जा रही थी।
उन्होंने बताया, ‘‘जब हम शहर के समीप पीयूडीए कॉलोनी के पास पहुंचे तो हमारी कार का पीछा कर रही सफेद रंग की एक कार ने रास्ता रोका और हमारी कार पर बेसबॉल बैट तथा तलवारों से हमला कर दिया तथा कार का अगला शीश तोड़ किया। उन्होंने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में मुझे चोटें आयी।’’
महिला ने बताया कि घटना के बाद हमलावर कार में भाग गए। उन्होंने बताया कि उनकी सहकर्मी को कोई चोट नहीं पहुंची है।
कूपरथला की सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर बीर कौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शमिंदर कौर के शरीर पर चोटें आयी हैं और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। उनकी कानूनी चिकित्सा रिपोर्ट पुलिस को भेजी गयी है ताकि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की तफ्तीश चल रही है।
भाषा गोला नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.