scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशपंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जालंधर में 'आप' विधायक रमन अरोड़ा के आवास पर की छापेमारी

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जालंधर में ‘आप’ विधायक रमन अरोड़ा के आवास पर की छापेमारी

Text Size:

चंडीगढ़, 23 मई (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रमन अरोड़ा के जालंधर स्थित आवास पर भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को छापेमारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रमन अरोड़ा (54) जालंधर सेंट्रल सीट से विधायक हैं।

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी जालंधर में कुछ अधिकारियों के माध्यम से निर्दोष लोगों को भेजे गए कथित झूठे नोटिस से संबंधित है, जिसमें अरोड़ा की भूमिका जांच के दायरे में आ गई है।

संपर्क करने पर आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने अरोड़ा के घर पर छापेमारी की पुष्टि की है।

राज्य सरकार ने हाल ही में अरोड़ा की सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके बाद विधायक ने मीडिया से कहा था कि उन्हें इस कदम के पीछे के कारण की जानकारी नहीं है।

इससे पहले, अरोड़ा की सुरक्षा में कथित तौर पर 14 बंदूकधारी तैनात थे।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments