चंडीगढ़, 13 मार्च (भाषा) वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब का बजट 26 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का बजट सत्र 21 से 28 मार्च तक बुलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए चीमा ने कहा, “बजट सत्र 21 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, उसके बाद इस पर चर्चा होगी। वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा।”
भाषा प्रशांत नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.