scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशपंजाब विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

पंजाब विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

Text Size:

चंडीगढ़, 15 नवंबर (भाषा) सीनेट चुनाव के मुद्दे पर जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच पंजाब विश्वविद्यालय ने शनिवार को 18 से 20 नवंबर तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं।

यहां एक बयान में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के परीक्षा नियंत्रक जगत भूषण ने बताया कि 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की सूचना यथासमय दी जाएगी।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे जानकारी के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय के आधिकारिक चैनल देखते रहें।

यह घटनाक्रम सीनेट चुनावों की घोषणा की मांग को लेकर पीयू के छात्रों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ है।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने 18 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं का सीनेट चुनाव का कार्यक्रम घोषित किये जाने तक बहिष्कार करने की घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे परीक्षा नहीं होने देंगे।

भाषा

शुभम नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments