पंजाब, एक मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले के एक गांव से दो हथगोले समेत हथियारों तथा गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अमृतसर के भरोपाल गांव के पास बुधवार शाम बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई।
टीम ने दो हथगोले, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किए।
बीएसएफ के अधिकारी ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस के साथ त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई से संभावित बड़ी आतंकी घटना को रोका गया है।’’
यह सप्ताह भर के भीतर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़ी संख्या में हथियारों और विस्फोटकों की बरामदगी के मामलों में से एक है।
कुछ दिन पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले के साहोवाल गांव से पांच हथगोले, 4.50 किलोग्राम आरडीएक्स, चार पिस्तौल, 220 कारतूस, दो रिमोट कंट्रोल और एक बैटरी चार्जर बरामद किया था।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.