scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशपंजाब: पाकिस्तानी सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, नशीला पदार्थ एवं पिस्तौल बरामद

पंजाब: पाकिस्तानी सीमा पर तस्करी का प्रयास विफल, नशीला पदार्थ एवं पिस्तौल बरामद

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के पास शनिवार को तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुए नशीला पदार्थ, चीन और तुर्किये निर्मित पिस्तौल और 242 कारतूस बरामद किये।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुरदासपुर सेक्टर में डीबीएन और शिकार सीमा चौकी बाड़ के दोनों ओर सशस्त्र तस्करों की गतिविधि का पता लगाया और उन्हें चुनौती देते हुए गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि हालांकि, तस्करों ने जबावी गोलीबारी की और घने कोहरे की आड़ में भाग निकले।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान लगभग 20 पैकेट हेरोइन, चीन और तुर्किये निर्मित दो पिस्तौल, 242 कारतूस, छह मैगजीन और 12 फुट लंबा पाइप बरामद हुआ।

भाषा साजन अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments