scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशपंजाब: अनुसूचित जाति आयोग ने अमृतसर के पुलिस आयुक्त, मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तलब किया

पंजाब: अनुसूचित जाति आयोग ने अमृतसर के पुलिस आयुक्त, मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तलब किया

Text Size:

चंडीगढ़, दो अगस्त (भाषा) पंजाब के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने एक महिला की उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न किए जाने के आरोपों के बाद अमृतसर के पुलिस आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

आयोग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अमृतसर की निवासी परमिंदर कौर ने 17 मार्च को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति जातिसूचक शब्द बोलकर, काम पर जाते समय अश्लील टिप्पणियां करके और वीडियो बनाकर उसे परेशान कर रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने पंजाब अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

मामले की समीक्षा के बाद, अध्यक्ष ने अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को चार अगस्त को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शिकायत के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

एक अन्य मामले में, आयोग ने मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरमनदीप सिंह हंस को एक लंबित मामले की सुनवाई के सिलसिले में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा।

प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की सहायक निदेशक संदीप कौर ने 20 जनवरी को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके कार्यालय प्रमुख ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे।

जिला अटॉर्नी ने भी मामला दर्ज करने की सिफारिश की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी को चार अगस्त को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments