चंडीगढ़, 18 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस ने अमेरिका में रह रहे एक गैंगस्टर से जुड़े ‘‘नार्को-आतंकवाद’’ मामले की जांच के दौरान एक हथगोला, हेरोइन, कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह बरामदगी बलजिंदर सिंह के खुलासे पर की गई, जो शस्त्र अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत रामदास पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में 11 अप्रैल को गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक है।
डीजीपी ने कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हैप्पी पासिया से जुड़े नार्को-आतंकवाद मामले में जांच के दौरान एक हथगोला, 183 ग्राम हेरोइन और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए।’’
उन्होंने बताया कि इससे पहले पुलिस ने सह-आरोपी पलविंदर सिंह उर्फ पाला के खुलासे पर एक पिस्तौल और 523 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने का प्रयास किया था और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया था।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों आरोपी गैंगस्टर हैप्पी पासिया के सीधे संपर्क में थे और हाल ही में आर्मेनिया से लौटने के बाद उसके निर्देशों पर काम कर रहे थे और पंजाब में हमलों की साजिश रच रहे थे।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गैंगस्टर से आतंकवादी बना हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया, जो अमेरिका में पकड़ा गया है, पंजाब में 16 आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में वांछित है।
पासिया (29) को अमेरिका के सैक्रामेंटो में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) और अमेरिकी आव्रजन विभाग की प्रवर्तन एवं निष्कासन एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.