चंडीगढ़, 16 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत राज्य भर के बस अड्डों पर तलाश अभियान संचालित किया।
यह अभियान ढाई महीने पहले शुरू किया गया था और इसके तहत अब तक 11,208 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में बृहस्पतिार को यह अभियान संचालित किया गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने राज्य स्तरीय इस अभियान की निगरानी की।
शुक्ला ने बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वे एसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि राज्य भर के बस अड्डों पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।
इसके साथ ही, बृहस्पतिवार को 486 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके दौरान 83 प्राथमिकी दर्ज कर 124 कथित नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही अभियान के 75 दिनों के भीतर गिरफ्तार किए गए कुल मादक पदार्थ तस्करों की संख्या 11,208 तक पहुंच गई है।
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार को की गई कार्रवाई में 4.02 किलोग्राम हेरोइन, 2.5 किलोग्राम अफीम और 27,090 रुपये की नकदी बरामद की गई, जो कथित रूप से नशे के कारोबार से संबंधित थी।
इस अभियान में 87 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 200 से अधिक पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें 1,200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। दिन भर चले इस अभियान के दौरान 481 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
इस बीच, गुरदासपुर में, जल संसाधन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दो कथित मादक पदार्थ तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। गुरदासपुर के एसएसपी आदित्य ने बताया कि दोनों आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ एक समग्र रणनीति तैयार की है और इस तरह के अभियान तब तक जारी रहेंगे जब तक राज्य को नशा मुक्त नहीं किया जाता।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ‘प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम’ की त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई है। पुलिस ने ‘नशामुक्ति’ पहल के तहत अब तक 116 लोगों को नशामुक्ति इलाज के लिए प्रेरित किया है।
भाषा राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.