चंडीगढ़, 13 अप्रैल (भाषा) पंजाब पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा से उनके उस कथित बयान को लेकर रविवार को पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंचे हैं, जिनमें से 18 फट गए हैं।’’
राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता से उनके इस दावे का आधार बताने के लिए कहा और सवाल किया कि क्या उनका (बाजवा) ‘‘पाकिस्तान के साथ सीधा संबंध है।’’
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा कि उन्होंने यहां उनके आवास पर आई पुलिस टीम के साथ सहयोग किया, लेकिन बाजवा ने अपने सूत्रों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
बाजवा ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।
मान ने कहा कि न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही किसी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने (बम संबंधी) ऐसी कोई जानकारी साझा की है।
उन्होंने कहा कि अगर बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था, ‘‘मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंचे हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं।’’
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) रवजोत कौर ग्रेवाल के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम रविवार को बाजवा के आवास पहुंची और उनसे पूछताछ की।
एआईजी ग्रेवाल ने बाजवा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि पुलिस टीम बाजवा के बयान के आधार का पता लगाने के लिए उनके घर पहुंची थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।
उन्होंने कहा, ‘‘बाजवा ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली… अब तक उन्होंने हमारे लिए कोई उपयोगी जानकारी नहीं दी है।’’
इस बीच, मान ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं बाजवा से पूछना चाहता हूं कि आपको यह जानकारी कैसे मिली। क्या आपका पाकिस्तान से सीधा संबंध है? क्या पाकिस्तान में आतंकवादियों या किसी एजेंसी ने आपको फोन करके यह जानकारी दी कि राज्य में 50 बम पहुंचे हैं, 18 फट चुके हैं और 32 बचे हुए हैं?’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपकी जानकारी का स्रोत क्या है? न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही देश की किसी अन्य खुफिया एजेंसी ने ऐसी जानकारी साझा की है। फिर आप कैसे कह सकते हैं कि 18 बम फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं आपका पाकिस्तान से सीधा संबंध है।’’
मान ने पूछा, ‘‘जानकारी साझा करना आपकी जिम्मेदारी है। क्या आप बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे हैं?’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर आप पंजाब में दहशत फैलाना चाहते हैं और आपके पास जानकारी नहीं है और आपने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए ऐसा बयान दिया है, तो यह एक गंभीर अपराध है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
मान ने इस संबंध में कांग्रेस पार्टी से भी स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या कांग्रेस पार्टी देश विरोधी ताकतों से मिली हुई है? क्या उसे पता है कि पंजाब में कितने बम पहुंचे हैं और फटे हैं? पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं और बाजवा को भी स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
मान ने कहा, ‘‘मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह बाजवा से पूछे कि बम कहां हैं।’’
बाजवा के ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए मान ने कहा, ‘‘कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’
बाजवा ने कहा कि पुलिस की एक टीम उनके आवास पर आई और उनसे पूछताछ की।
उन्होंने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दिया। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि 50 बम यहां पहुंच चुके हैं और 18 बम सीमावर्ती इलाकों के पुलिस थानों और अन्य जगहों पर फटे हैं।’’
कादियां विधानसभा सीट से विधायक ने कहा कि भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अपने सूत्र हैं। मैं विधायक और सांसद रह चुका हूं, इसलिए पंजाब में खुफिया विभाग और केंद्रीय एजेंसियों में मेरे सूत्र हैं। उन्होंने मुझे दो दिन पहले यह जानकारी दी थी कि पंजाब में स्थिति संवेदनशील होती जा रही है। उन्होंने मुझे चेतावनी भी दी थी कि मैं भी निशाने पर हो सकता हूं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका परिवार आतंकवाद से पीड़ित रह चुका है। उन्होंने कहा कि 1990 में बटाला में हुए बम विस्फोट में वह किसी तरह बच गये थे।
बाजवा ने कहा, ‘‘मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं सबसे ज़्यादा असुरक्षित हूं क्योंकि न तो उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में है और न ही केंद्र में है। बहुत सावधान रहें।’’
विधायक ने कहा कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ सहयोग किया है, लेकिन वह अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं आपकी सहायता करने को तैयार हूं लेकिन मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकता हूं।’’
बाजवा ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर रॉकेट लांचर से हमला हुआ था, तब सरकार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
यह पूछे जाने पर कि मान ने सूचना का स्रोत न बताने पर कार्रवाई करने की बात कही है तो इसके जवाब में बाजवा ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भगवंत मान पूरी तरह से विफल रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह पंजाब को गंभीरता से लें। पंजाब के मौजूदा हालात के लिए आप और आपका नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार है।’’
भाषा प्रीति सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.