scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशकेजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया

केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया

Text Size:

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेश (डीजीपी)गौरव यादव ने पटियाला में बताया, ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं।’’

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आज हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है।’’

यादव ने कहा, ‘‘हमने उन्हें अपनी चिंताएं बता दी हैं। हम उनके संपर्क में बने रहेंगे। हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे।’’

यह घटनाक्रम पांच फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुआ है। चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments