अमृतसर, 27 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने नागपुर की एक नर्स के खिलाफ ‘शून्य प्राथमिकी’ दर्ज की है, जिसे शनिवार को अटारी-वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तानी अधिकारियों ने वापस भेज दिया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सुनीता भोलेश्वर जामगड़े (43) को पाकिस्तानी सीमा की सुरक्षा करने वाले बलों ने उस समय पकड़ा जब वह करीब 10 दिन पहले लद्दाख के कारगिल सेक्टर से अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश कर गई थी।
उसे 24 मई को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया गया। सुनीता को वापस भेजे जाने के बाद पंजाब पुलिस ने सोमवार को उसके खिलाफ ‘शून्य प्राथमिकी’ दर्ज की।
उन्होंने बताया कि महिला से इस तरह पाकिस्तान जाने का कारण जानने के लिए विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय एक लड़के की मां सुनीता सोशल मीडिया के जरिए एक पादरी समेत दो पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थी। जब वह पाकिस्तान चली गई तो उसके बेटे ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.