scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशपंजाब पुलिस ने सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

पंजाब पुलिस ने सीमापार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के एक तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहे एक व्यक्ति को पकड़कर सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले एक ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करने का मंगलवार को दावा किया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आरोपी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से हथियारों की एक खेप प्राप्त करने के बाद उसे गंतव्य तक पहुंचाने जा रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसे रोका।

यादव ने बाद में यहां जारी एक बयान में बताया कि आरोपी की पहचान तरनतारन के मढ़ी मेघा गांव के भरतप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसके पास से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद कीं और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली, जिसका इस्तेमाल खेप ले जाने में किया गया था।

यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान में रह रहे एक तस्कर के निर्देश पर यह आरोपी अपने दो सहयोगियों के साथ काम कर रहा था तथा पाकिस्तान में रहने वाला तस्कर सीमा पार से हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने कहा कि आरोपी भरतप्रीत सिंह इन हथियारों की आपूर्ति पंजाब में अपराधियों एवं गैंगस्टर को आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कर रहा था।

इस अभियान का विवरण देते हुए डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में खुफिया शाखा के दलों को खुफिया सूचना मिली थी कि तरनतारन में दलीरी गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से हथियारों की खेप हासिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमृतसर के मुलेचक रोड से भरतप्रीत सिंह को उस समय रोक लिया जब वह उक्त खेप एक पार्टी को पहुंचाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए।

डीजीपी ने बताया कि अमृतसर स्थित ‘स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल’ में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments