scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशपंजाब: बलात्कार मामले में पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस का निजी सहायक गिरफ्तार

पंजाब: बलात्कार मामले में पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस का निजी सहायक गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना, चार जुलाई (भाषा) पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के निजी सहायक को 44 वर्षीय एक महिला से बलात्कार के आरोप में सोमवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे बैंस अभी भी फरार हैं, जो इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त रावचरण सिंह बराड़ ने कहा कि बैंस के निजी सहायक सुखचैन सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दो जुलाई को पूर्व विधायक के भाई करमजीत सिंह बैंस को भी बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया था।

स्थानीय अदालत के निर्देश पर 16 जुलाई 2021 को सिमरजीत बैंस और उनके दो भाइयों समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अदालत पहले ही सिमरजीत बैंस और अन्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने पूर्व विधायक से एक संपत्ति विवाद मामले में मदद के लिए संपर्क किया था, जिसके बाद बैंस ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments