चंडीगढ़, दो जून (भाषा) पंजाब में फिल्लौर सीट से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी सोमवार को लुधियाना में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की मौजूदगी में कांग्रेस में वापस आ गए।
पार्टी द्वारा उनका निलंबन वापस लिए जाने के बाद चौधरी कांग्रेस में लौटे हैं।
पूर्व सांसद दिवंगत संतोख सिंह चौधरी के बेटे विक्रमजीत को पिछले साल अप्रैल में पार्टी विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
वडिंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हम (पंजाब कांग्रेस) खुश हैं कि हमारे साथी और फिल्लौर सीट से विधायक विक्रमजीत हमारे साथ वापस आ गए हैं। वह तीसरी पीढ़ी के कांग्रेसी हैं। उनकी घर वापसी निश्चित रूप से पार्टी को मजबूत करेगी।’’
लुधियाना के दाखा में पार्टी की ‘संविधान बचाओ’ रैली के दौरान विक्रमजीत चौधरी का पार्टी में वापसी पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई नेता भी मौजूद थे।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बयानबाजी करने पर चौधरी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
चौधरी ने जालंधर संसदीय सीट से चन्नी की उम्मीदवारी का विरोध किया था। उनकी मां करमजीत कौर चौधरी तब भाजपा में शामिल हो गई थीं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.