(फोटो के साथ)
होशियारपुर/बठिंडा (पंजाब), नौ मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच, जिले के कमाही देवी गांव के पास खेत में मिसाइल के हिस्सों जैसा धातु का मलबा मिला है जबकि बठिंडा में दो स्थानों पर कुछ अज्ञात वस्तुओं के धातु के हिस्से पाए गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बठिंडा के कुछ ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने बृहस्पतिवार रात को जोरदार धमाके सुने और आसमान में रोशनी चमकती देखी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (अन्वेषण) मुकेश कुमार ने कहा कि धातु का मलबा बृहस्पतिवार शाम को मिला, जो मिसाइल का प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायु सेना को सूचित किया और उस इलाके की घेराबंदी कर दी जहां मलबा मिला था।
अधिकारी ने कहा कि वायु सेना के अधिकारियों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची, प्रारंभिक निरीक्षण किया और मलबे को जांच और निपटान के लिए अपने साथ ले गई।
बठिंडा में, शुक्रवार को तुंगवाली गांव के एक खेत में एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला।
एक ग्रामीण ने कहा, ‘बृहस्पतिवार रात को कुछ वस्तुएं खेत में गिरीं और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे पास के एक घर की खिड़कियां, दरवाजे और मवेशियों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गए।’
एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि खेत में वस्तुओं के गिरने से तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया। पुलिस ने कहा कि इन वस्तुओं के बारे में सेना ही सही जानकारी दे सकती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे जमीन पर पड़े किसी भी धातु के मलबे को न छुएं। बठिंडा के बुर्ज महिमा गांव के एक खेत में भी धातु के कुछ टुकड़े मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट जिले में भी धातु की एक वस्तु मिली है जो गोले जैसी दिख रही है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के जम्मू, पठानकोट और उधमपुर समेत सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के नए प्रयासों को विफल कर दिया।
इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया था।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने की कोशिश की।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमले के प्रयास किये।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.