scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के खरगोन में पंजाब का व्यक्ति 11 आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खरगोन में पंजाब का व्यक्ति 11 आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार

Text Size:

खरगोन, 22 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को पंजाब के एक निवासी को कथित तौर पर 11 आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में उसकी कार रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने कहा, ‘हमने उसके पास से सात देशी पिस्तौल और चार बंदूकें जब्त कीं। उसका साथी सुनील भागने में सफल रहा। वे बंदूकें खरीदने आए थे। स्थानीय आपूर्तिकर्ता विशाल सिकलीगर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो गोगावां के सिगनूर गांव का निवासी है।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments