चंडीगढ़, 28 जनवरी (भाषा) गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई की 2020 में हुई हत्या के आरोपियों में से एक की बुधवार को पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मोहाली पुलिस ने गुरविंदर सिंह उर्फ लम्बड़ की हत्या के सिलसिले में विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लम्बड़ अपनी पत्नी के साथ अफीम बरामदगी मामले की सुनवाई के लिए अदालत आया था, तभी हमलावरों ने उसपर कई गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुरविंदर की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे (गुरविंदर) गोल्डी बराड़ से धमकियां मिल रही थीं।
अदालत की सुनवाई में शामिल होने के बाद जब गुरविंदर अपनी पत्नी के साथ अपनी कार के पास पहुंचा तो वाहन के पास पहले से मौजूद एक हमलावर ने उसपर कई गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब गुरविंदर सड़क पर खड़ी अपनी कार के पीछे मौजूद था।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट पोस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने गुरविंदर की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गुरलाल सिंह बराड़ की हत्या में उसकी कथित संलिप्तता का हवाला दिया।
विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल सिंह बराड़ की 2020 में चंडीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रूपनगर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नानक सिंह ने बताया कि गुरविंदर चार किलोग्राम अफीम बरामदगी के मामले में सुनवाई के लिए आया था और इस मामले में वह जमानत पर है।
सिंह ने कहा कि गुरविंदर का आपराधिक रिकॉर्ड है और गुरलाल बराड़ हत्याकांड में उसका नाम सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘इस पहलू की भी जांच की जा रही है।’
डीआईजी ने पत्रकारों को बताया. ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हमारे पास सुराग हैं और हमें इस बात की जानकारी है कि यह किसने किया। हम इस पर काम कर रहे हैं।’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
