scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपंजाब मेल का रूट बदलने पर किसान नेताओं का आरोप- आंदोलन में शामिल होने से रोका गया

पंजाब मेल का रूट बदलने पर किसान नेताओं का आरोप- आंदोलन में शामिल होने से रोका गया

ट्रेन का अगला स्टेशन नई दिल्ली होता है. सोमवार को ट्रेन का मार्ग हरियाणा में रेवाड़ी से मोड़ दिया गया और फिर मुंबई के मार्ग पर भेज दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: रेलवे ने सोमवार को पंजाब मेल का रास्ता मोड़ दिया तथा एक अन्य ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया जिसके बाद रेलवे पर यह आरोप लगे कि दिल्ली में हो रहे आंदोलन में किसानों को शामिल होने से रोकने के लिए ऐसा किया गया.

रेलवे की ओर से कहा गया है ट्रेनों के परिचालन की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया.

सूत्रों ने बताया कि किसानों का एक समूह पिछली रात फिरोजपुर में पंजाब मेल में चढ़ा था और वह दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे.

दिल्ली से होकर जाने वाली ट्रेन को हरियाणा के रोहतक से रेवाड़ी की ओर तथा उससे आगे मुंबई के मार्ग पर मोड़ दिया गया.

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन का मार्ग बदला गया.’

पंजाब और हरियाणा से होते हुए, राजस्थान के गंगानगर से पुरानी दिल्ली जाने वाली एक अन्य ट्रेन को हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोक दिया गया.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह, फिरोजपुर मुंबई पंजाब मेल का मार्ग रोहतक से रेवाड़ी की ओर मोड़ दिया गया ताकि एक हजार किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जा सके.’

पंजाब मेल दिल्ली में लगभग 20 मिनट के लिए रुकती है.

पंजाब के फिरोजपुर से शुरू होकर ट्रेन रोहतक से दिल्ली पहुंचती है.

ट्रेन का अगला स्टेशन नई दिल्ली होता है. सोमवार को ट्रेन मार्ग हरियाणा में रेवाड़ी से मोड़ दिया गया और फिर मुंबई के मार्ग पर भेज दिया गया.

share & View comments