scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशपंजाब: लुधियाना जेल का सहायक अधीक्षक कारागार के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब: लुधियाना जेल का सहायक अधीक्षक कारागार के अंदर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना, 12 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के लुधियाना में एक केंद्रीय कारागार में तैनात एक सहायक अधीक्षक को दो विचाराधीन कैदियों की मदद से जेल में मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सहायक अधीक्षक सुखविंदर सिंह के साथ-साथ दो कैदियों दीपक और फिरोज को भी गिरफ्तार किया गया।

प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक जगजीत सिंह ने जेल का औचक निरीक्षण कर एक एलईडी लाइट में छिपाकर रखे गए मादक पदार्थों के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि सुखविंदर सिंह दोनों कैदियों के साथ मिलकर कथित तौर पर काम कर रहा था और कैदियों को प्रतिबंधित पदार्थ मुहैया कराने के लिए गठजोड़ बना रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या जेल का कोई अन्य अधिकारी तस्करी नेटवर्क में शामिल था।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments