चंडीगढ़, आठ सितंबर (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन झपटमारों से बचने की कोशिश कर रही 18 वर्षीय एक लड़की को करीब 200 मीटर तक घसीटा गया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार को हुई इस घटना में लक्ष्मी को चोटें आईं हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की अपने घर के पास थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग आए और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जब लड़की ने विरोध किया, तो उसे मोटरसाइकिल से करीब 150 से 200 मीटर तक घसीटा गया।
अधिकारियों ने बताया कि झपटमार मोबाइल फोन छीनने में कामयाब हो गए। यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.