scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेश‘ट्रेन से जाएं दिल्ली’ अधिकारियों को पंजाब के राज्यपाल का आदेश — 5 सितारा होटलों में रुकने की मनाही

‘ट्रेन से जाएं दिल्ली’ अधिकारियों को पंजाब के राज्यपाल का आदेश — 5 सितारा होटलों में रुकने की मनाही

अधिकारियों को अब से ट्रेन के जरिए यात्रा करने और यूटी के गेस्ट हाउस या राज्य भवन में रहने का निर्देश दिया गया है. अगस्त के पहले हफ्ते में राज्यपाल ने राजभवन की रसोई में टमाटर का इस्तेमाल भी बंद कर दिया था.

Text Size:

चंडीगढ़: राजभवन की रसोई में टमाटर का इस्तेमाल बंद करने के कुछ दिनों बाद, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को आधिकारिक काम के लिए दिल्ली की हवाई यात्रा करने और पांच सितारा होटलों में रहने पर रोक लगा दी.

चंडीगढ़ शहर के पदेन प्रशासक के रूप में पुरोहित के आदेश केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के साथ काम करने वाले नौकरशाहों और अधिकारियों के लिए बाध्यकारी हैं.

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में पुरोहित ने अपने सलाहकार को पत्र लिखकर कहा, “जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए और फिज़ूलखर्ची किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जानी चाहिए.”

उन्होंने लिखा, “इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किए गए खर्च से संबंधित एक समाचार मेरे संज्ञान में लाया गया था, जिसमें बताया गया कि अधिकारी दिल्ली के पांच सितारा होटलों में रुके और बिजनेस क्लास कैटेगरी में हवाई यात्राएं की.”

पुरोहित ने लिखा, “वर्तमान परिस्थितियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद अब से यह निर्देशित किया जाता है कि दिल्ली के लिए किसी भी हवाई यात्रा की अनुमति नहीं है. दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे. इसके अलावा अधिकारी यूटी के गेस्ट हाउस पंजाब या हरियाणा भवन में रुकेंगे, किसी आलीशान होटल में नहीं.”

जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली ट्रेन से तीन घंटे की यात्रा है, और इस दूरी को हवाई जहाज से तय करने में केवल 45 मिनट लगते हैं.

पिछले हफ्ते पंजाब के राज्यपाल ने “खाने-पीने के सामान पर बढ़ती कीमतों के प्रभाव का सामना कर रहे नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए” अपने घर में टमाटर के उपयोग को अस्थायी रूप से रोक दिया था.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था, “पिछले कुछ हफ्तों में राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लोग टमाटर की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि से जूझ रहे हैं, जो राज्य भर के कई घरों में मुख्य भोजन है.”

जून में पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो पुरोहित के साथ विवादों में रहे थे, ने आधिकारिक कर्तव्यों के संचालन में उनके शाही और अभिजात्य तरीके का ज़िक्र करते हुए राज्यपालों की जीवनशैली पर हमला बोला.

अशोभनीय टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा था कि वे पंजाब भर में यात्रा करने के लिए शायद ही कभी पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं और खुद को अपने आधिकारिक वाहन के उपयोग तक ही सीमित रखते हैं.

पुरोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मेरी जीवनशैली बहुत सरल है. मैंने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 3-4 बार से ज्यादा नहीं किया है और वो भी तब जब मुझे सीमा पर यात्रा करनी थी. मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी मेरे साथ यात्रा की थी, यदि इसका उपयोग मेरे खिलाफ किया जाना है जैसे कि यह रिश्वत है जो सीएम द्वारा दी गई थी ताकि मैं उनसे उनकी सरकार के कामकाज के बारे में सवाल न पूछूं, तो मैं घोषणा करता हूं कि मैं पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का उपयोग नहीं करूंगा.”

मान पर अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किराए पर लिए गए हवाई जहाज का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया जाता है. जून में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि वे यात्रा के लिए मान को अपने साथ रखते हैं ताकि वह पंजाब राज्य के विमान का लाभ उठा सकें.

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भारत के 80 प्रतिशत किसान खेती छोड़ें, तभी भारत बन पाएगा विकसित देश, फिर से लाए जाएं कृषि कानून


 

share & View comments