चंडीगढ़, 11 मार्च (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद शुक्रवार को 15वीं विधानसभा को भंग कर दिया।
इससे पहले, चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था।
चन्नी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने यहां डिजिटल तरीके से बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी, जिससे आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हुआ।
एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (2) के उप खंड (बी) द्वारा उन्हें प्रदान की गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 11 मार्च 2022 की दोपहर से पंजाब की 15वीं विधानसभा को भंग कर दिया।’’
राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस को 18 सीटें ही मिली। चुनाव में आप की लहर के बीच शिरोमणि अकाली दल तीन सीटें, भारतीय जनता पार्टी को दो सीटें मिली। बहुजन समाज पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही। चुनाव में चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह समेत कई कद्दावर नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.