चंडीगढ़, 31 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को कहा कि पंजाब के राज्यपाल बी एल पुरोहित ने राज्य के पुलिस प्रमुख से कथित अवैध रेत खनन रैकेट की जांच करने को कहा है।
आप नेता ने कहा कि राज्यपाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा हाल में उन्हें एक ज्ञापन सौंपे जाने के बाद उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया, जिसमें राज्य में ‘‘बहुस्तरीय अवैध रेत खनन रैकेट’’ में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की गई थी।
चड्ढा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप की पंजाब इकाई राज्यपाल पुरोहित के फैसले का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अवैध रेत खनन के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.