scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशपंजाब: जम्मू जा रही बस के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से चार लोगों की मौत, 11 घायल

पंजाब: जम्मू जा रही बस के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से चार लोगों की मौत, 11 घायल

Text Size:

चंडीगढ़, 10 मार्च (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार को एक बस के ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जालंधर के काला बकरा इलाके के पास उस समय हुई जब बस राजस्थान से जम्मू जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि जब ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव की सड़क से जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर आई तो बस ने उसमें टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, बस चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘हम उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस की ‘सड़क सुरक्षा टीम’ द्वारा घायलों की मदद करने के प्रयासों की सराहना की।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments