scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशपंजाब: आप नेता के घर पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं; मामला दर्ज

पंजाब: आप नेता के घर पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं; मामला दर्ज

Text Size:

फगवाड़ा, 27 नवंबर (भाषा) पंजाब में फगवाड़ा-जंदियाला रोड पर दरवेश पिंड गांव के निकट बुधवार देर रात सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता के घर पर मोटरसाइकिल से पहुंचे दो लोगों ने गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

‘आप’ के ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के फगवाड़ा के संयोजक दलजीत सिंह राजू ने बताया कि उनके घर पर रात करीब 1:13 बजे 23 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे घर की खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा।

राजू को होशियारपुर के सांसद राजकुमार छब्बेवाल का करीबी माना जाता है।

पुलिस घटना से जुड़े कई पहलुओं की जांच कर रही है, जिनमें जबरन वसूली, गैंगस्टर से जुड़ी गतिविधियां या धमकी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से एक हस्तलिखित नोट मिला है, जिसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है और इसमें एक खास समूह का जिक्र है।

पुलिस ने गोलीबारी की घटना के संबंध में बीएनएस की संबंधित धाराओं, 308(5) (जबरन वसूली से संबंधित) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

फगवाड़ा की अनुमंडल पुलिस अधीक्षक (एसपी) माधवी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि घर पर लगभग 23 राउंड गोलियां चलाई गईं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और घटना के सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस बीच आप के प्रतिद्वंद्वी दलों ने इस घटना को लेकर भगवंत मान सरकार की आलोचना की।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम बार-बार कहते रहे हैं कि पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस बार अपराधियों ने सत्तारूढ़ आप नेता के घर पर गोलीबारी की है। अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है, क्योंकि पंजाब सरकार पहले ही आत्मसमर्पण कर चुकी है।’

भाषा तान्या संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments