चंडीगढ़, 24 जुलाई (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में इंटर्न, कनिष्ठ रेजिडेंट और वरिष्ठ रेजिडेंट के मासिक मानदेय में वृद्धि की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
चीमा ने एक बयान में कहा कि पंजाब के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में वर्तमान में इंटर्न के 907, कनिष्ठ रेजिडेंट के 1,408 और वरिष्ठ रेजिडेंट के 754 पद स्वीकृत हैं।
उन्होंने कहा कि इंटर्न के लिए भत्ता 15,000 रुपये से बढ़ाकर 22,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
चीमा के मुताबिक, कनिष्ठ रेजिडेंट का मानदेय पहले 67,968 रुपये प्रतिमाह था, जिसे बढ़ाकर अब पहले साल में 76,000 रुपये, दूसरे साल में 77,000 रुपये और तीसरे साल में 78,000 रुपये कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रेजिडेंट का मानदेय 81,562 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर पहले साल में 92,000 रुपये, दूसरे साल में 93,000 रुपये और तीसरे साल में 94,000 रुपये हो जाएगा।
भाषा नोमान पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.