scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशपंजाब चुनाव : भाजपा प्रत्याशी पर हमले के मामले में किसान नेता सहित दो गिरफ्तार

पंजाब चुनाव : भाजपा प्रत्याशी पर हमले के मामले में किसान नेता सहित दो गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना (पंजाब), 14 फरवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना जिले के अतंर्गत गिल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुच्चा राम लाढर पर हुए हमले के मामले में किसान संगठन के नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लाढर की कार पर रविवार शाम को हमला किया गया था जिसमें वह घायल हो गए थे और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमला उस समय किया गया जब 63 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे

लुधियाना पुलिस ने किसान यूनियन एकता (उगराहां) के सर्किल प्रमुख जगविंदर सिंह राजू और लवजीत सिंह और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राजू और लवजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि लाढर की शिकायत पर सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-307 (हत्या के प्रयास) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने लाढर की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें दो पायलट वाहन के साथ पांच गनमैन की सुरक्षा मुहैया कराई है।

इस बीच, किसानों का एक समूह सोमवार शाम तक सदर पुलिस थाने के सामने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर धरना दे रहा था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा जांच जारी रहने का हवाला दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments