चंडीगढ़, 31 जनवरी (भाषा) पांच बार के मुख्यमंत्री और शिअद प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 15.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के 94 वर्षीय नेता ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए लांबी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह चुनाव लड़ने वाले देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं।
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, बादल के नाम 3.89 लाख रुपये का ट्रैक्टर है। उनके पास छह लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में 1.39 करोड़ रुपये जमा हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुक्तसर, राजस्थान के श्रीगंगानगर और हरियाणा के सिरसा में अपनी कृषि और गैर-कृषि भूमि बताई है।
उन्होंने मुक्तसर के बादल गांव में 14,757 वर्ग फुट के ‘बिल्ट अप एरिया’ के साथ 59.37 लाख रुपये मूल्य का आवासीय घर घोषित किया है।
बादल ने क्रमशः 8.40 करोड़ रुपये और 6.71 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति घोषित की है।
उन पर बैंक ऋण सहित 2.74 करोड़ रुपये की कुल देनदारी है।
लाहौर के एफसी कॉलेज से कला स्नातक करने वाले बादल ने खुद को एक कृषिविद के रूप में दिखाया है। बादल 1997 से लंबी सीट से चुनाव जीतते रहे हैं।
बादल इससे पहले 1969, 1972, 1977, 1980 और 1985 में गिद्दड़बाहा से लगातार पांच बार जीत दर्ज की थी।
इसके बाद, वह लंबी चले गए और 1997, 2002, 2007, 2012 तथा 2017 में लगातार पांच बार जीत हासिल की।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.