scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशपंजाब चुनाव: 317 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

पंजाब चुनाव: 317 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान और राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत 317 उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किये।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. करुणा राजू ने कहा कि शनिवार को 317 नामांकन पत्र दाखिल किए गए और इसके साथ ही अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की कुल संख्या बढ़कर 619 हो गयी है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिये 25 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रदेश में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

भाषा रंजन रंजन अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments