scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशपंजाब: नशे का आदी दंपती अपने छह माह के बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब: नशे का आदी दंपती अपने छह माह के बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के मानसा जिले में कथित तौर पर नशे के आदी एक दंपती ने अपने छह माह के बेटे को एक कबाड़ कारोबारी को बेच दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मामला उस वक्त सामने आया, जब बच्चे की मौसी ने पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और दोनों परिवारों (बच्चे को बेचने वाले और खरीदने वाले) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अकबरपुर खुडाल गांव निवासी यह दंपती कथित तौर पर नशे का आदी है और बच्चे का पालन-पोषण करने में असमर्थ था। उन्होंने छह माह के बच्चे को बुढलाडा कस्बे के कबाड़ कारोबारी के परिवार को 1.80 लाख रुपये में बेच दिया।

कबाड़ कारोबारी की चार बेटियां हैं। दोनों परिवारों ने एक दस्तावेज पर भी दस्तखत किए थे, जिसे उन्होंने बच्चे को ‘गोद लेने का दस्तावेज’ बताया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की मां एक पहलवान थी और शादी के बाद मादक पदार्थ की आदी हो गई।

घटना के बारे में मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह ने मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को बच्चे को बरामद करने और उसे बाल कल्याण समिति को सौंपने के लिए नोटिस जारी किया।

आयोग ने एसएसपी को 31 अक्टूबर तक एक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया।

पुलिस उपाधीक्षक (बुढलाडा) सिकंदर सिंह चीमा ने कहा कि बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।

बरेटा के थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि दंपती और बच्चे को खरीदने वाले परिवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 (मानव तस्करी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments