चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल अमनदीप कौर को कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ बठिंडा में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान 2018 से 2025 के बीच अर्जित कौर की चल-अचल संपत्तियों के विवरण के साथ-साथ उसके वेतन, बैंक खातों और ऋण रिकॉर्ड की भी जांच की गई।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि उक्त अवधि के दौरान कौर की कुल आय 1,08,37,550 रुपये थी, जबकि उसका व्यय 1,39,64,802.97 रुपये था, जो उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 31,27,252.97 रुपये अधिक है और यह उसकी वैध आय से 28.85 प्रतिशत अधिक है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन निष्कर्षों के आधार पर 26 मई को सतर्कता ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इससे पहले, अप्रैल में कौर को बठिंडा जिले में 17.71 ग्राम हेरोइन ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
कौर को हालांकि दो मई को बठिंडा की एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.