scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशपंजाब: खैरा को विस में बोलने का मौका न दिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से दो बार किया बहिर्गमन

पंजाब: खैरा को विस में बोलने का मौका न दिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से दो बार किया बहिर्गमन

Text Size:

चंडीगढ़, 24 मार्च (भाषा) पंजाब विधानसभा में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया, जब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को सदन में बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से दो बार बहिर्गमन किया।

विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान और खैरा के बीच इस बात पर बहस हुई कि खैरा को अपने मुद्दे उठाने का अवसर नहीं दिया गया।

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भोलाथ सीट से विधायक खैरा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया, ताकि उन्हें सदन में मुद्दा उठाने की अनुमति दी जा सके।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भी खैरा के समर्थन में खड़े हुए और विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें बोलने की अनुमति देने का आग्रह किया।

बाजवा ने अध्यक्ष से कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं। खैरा कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। कृपया उन्हें बोलने की अनुमति दें।’’

जब खैरा विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें बोलने की अनुमति देने का अनुरोध करते रहे, तो संधवान ने विधायक से कहा कि यह उनका (अध्यक्ष) विशेषाधिकार है कि सदन में किसे बोलने का मौका दिया जाए।

संधवान ने खैरा से कहा, ‘‘कोई भी आसन पर दबाव नहीं बना सकता। यह आसन ही है, जो देखेगा कि किसे बोलना है।’’ उन्होंने विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह को बोलने के लिए कहा।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यह बात कहे जाने के बाद खैरा बैठ गए, हालांकि कुछ मिनट बाद वह फिर से अपनी सीट से उठे और अध्यक्ष से किसानों से जुड़े मुद्दे उठाने की अनुमति मांगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने हालांकि विधायक संदीप जाखड़ को सदन में बोलने की अनुमति दी।

खैरा ने जब बोलने की अनुमति न दिए जाने पर नाराजगी जताई, तो संधवान ने उनसे कहा, ‘‘आप एक माननीय सदस्य को पंजाब के लोगों के मुद्दे उठाने से रोक रहे हैं।’’

बाद में, कांग्रेस विधायक सदन से बहिर्गमन करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए।

हालांकि, कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह और हरदेव सिंह लाडी कुछ देर तक बैठे रहे और बाद में वे भी सदन से बाहर चले गए।

बाद में, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, कांग्रेस विधायक परगट सिंह द्वारा अपने विचार साझा करने के बाद बाजवा ने फिर से अध्यक्ष से खैरा को चर्चा में भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

अध्यक्ष ने बाजवा से कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायकों को आवंटित समय से अधिक समय पहले ही दे दिया है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments