scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशपंजाब: कांग्रेस ने जिला परिषद चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को एनओसी न दिए जाने का आरोप लगाया

पंजाब: कांग्रेस ने जिला परिषद चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को एनओसी न दिए जाने का आरोप लगाया

Text Size:

चंडीगढ़, एक दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य सरकार के अधिकारियों पर जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं करने का सोमवार को आरोप लगाया।

वडिंग ने इस मामले में पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग भी की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में वडिंग ने दावा किया कि कांग्रेस उम्मीदवारों को एनओसी जारी करने में या तो देरी की जा रही है या फिर इससे इनकार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि भी नजदीक है, फिर भी संबंधित अधिकारी हमारे उम्मीदवारों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं जारी कर रहे हैं। यह उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास है।”

वडिंग ने कहा, “मुझे ढेरों एसएमएस और फोन कॉल आ रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि एनओसी जारी करने के लिए अधिकृत अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे उम्मीदवारों और संभवतः अन्य सभी विपक्षी उम्मीदवारों को एनओसी देने से इनकार करने की जानबूझकर योजना बनाई गई है, ताकि वे चुनाव न लड़ पाएं।”

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के लिए मतदान 14 दिसंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 17 दिसंबर को की जाएगी।

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई और चार दिसंबर तक जारी रहेगी।

भाषा

पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments