scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री के भाई ने बस्सी पठाना से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा

पंजाब के मुख्यमंत्री के भाई ने बस्सी पठाना से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा

Text Size:

चंडीगढ़, 28 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

कांग्रेस ने फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना सीट से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को उम्मीदवार बनाया है ।

पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद सिंह ने इससे पहले कहा था कि वह विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे ।

सिंह ने आज संवाददाताओं से कहा कि वह बस्सी पठाना के लोगों की इच्छानुसार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं । एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है और ‘‘कोई विद्रोह नहीं है ।’’

सिंह ने पिछले साल खरड़ के सदर असपताल से वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया था ।

पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को कराया जायेगा और मतगणना 10 मार्च को होगी । भाषा रंजन रंजन उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments