scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा: धुरी में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा: धुरी में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जून (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि संगरूर जिले के धुरी में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लगातार प्रयासों के बाद रेल मंत्रालय ने आवश्यक मंजूरी दे दी है।

62ए रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जाने वाला रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) मालवा क्षेत्र, विशेषकर धुरी के निवासियों को होने वाली यातायात की समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मान ने एक बयान में कहा कि परियोजना की कुल लागत 54.76 करोड़ रुपये है, जिसका पूरा वित्तपोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

इस बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मान पर निशाना साधते हुए उन पर आरओबी परियोजना का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री मान (जो धुरी से विधायक भी हैं) ने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह परियोजना 18 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।

उन्होंने दावा किया कि परियोजना का आधारभूत कार्य 2024 में शुरू हो गया था, लेकिन रेलवे की अनुमति लंबित रहने के कारण प्रगति में देरी हुई।

केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में मान ने राज्य भर में ओवरब्रिज परियोजनाओं की लागत साझा करने के लिए रेलवे को एक भी रुपया नहीं दिया है। 54.76 करोड़ रुपये का दावा पूरी तरह दिखावा है। क्या मुख्यमंत्री बता सकते हैं कि यह राशि किस मद में पड़ी है और आज तक इसका वितरण क्यों नहीं किया गया?’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments