फरीदकोट, 15 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को टिल्ला बाबा शेख फरीद में मत्था टेका और लोगों से प्रसिद्ध सूफी संत के पदचिह्नों पर चलने का आग्रह किया।
बाबा शेख फरीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें महानतम आध्यात्मिक दूतों में से एक, कवि और भारत में सूफी परंपरा का संस्थापक बताया।
उन्होंने कहा कि बाबा फरीद को पंजाबी कविता का जनक माना जाता है। प्रेम, करुणा, समानता, विनम्रता, भाईचारे और स्वतंत्रता पर आधारित उनके सिद्धांत आज भी कालातीत और सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक हैं।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि गुरु ग्रंथ साहिब सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक सार्वलौकिक ग्रंथ है और यह ज्ञान और बुद्धि का एक विशाल भंडार है, जो पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करता है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.