scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशपंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किसानों से राज्य की दूरसंचार सेवाएं बाधित नहीं करने का आग्रह किया

पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने किसानों से राज्य की दूरसंचार सेवाएं बाधित नहीं करने का आग्रह किया

सिंह ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को वही अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना दिखानी चाहिये जैसी वह बीते एक महीने से दिल्ली सीमा पर जारी प्रदर्शन के दौरान दिखा रहे हैं.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों से राज्य में दूरंसचार सेवाएं बाधित नहीं करने का आग्रह किया.

ऐसी खबरें आई थीं कि प्रदर्शनकारी किसान मोबाइल टावरों को की जा रही बिजली आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने यह अपील की.

मुख्यमंत्री ने किसानों से वैसा ही संयम बरतने का अनुरोध किया, जैसा कि वह बीते कई महीनों से बरतते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिये दूरसंचार कनेक्टिविटी पहले ही कोविड-19 महामारी के दौरान काफी मुश्किल हो चुकी है.

सिंह ने कहा कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को वही अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना दिखानी चाहिये जैसी वह बीते एक महीने से दिल्ली सीमा पर जारी प्रदर्शन के दौरान दिखा रहे हैं और इससे पहले राज्य में हुए आंदोलन के दौरान दिखा चुके हैं.

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार सिंह ने यह अपील टॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (टीएआईपीए) के अनुरोध की है. एसोसिएशन ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि वह किसानों से कहे कि वे न्याय के लिये अपने संघर्ष के दौरान किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल होने से बचें.

इससे पहले, खबरें मिली थीं कि किसान मनसा, बरनाला, फिरोजपुर और मोगा समेत पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिन से एक विशेष दूरसंचार ऑपरेटर के मोबाइल टावरों को की जा रही बिजली आपूर्ति को काट रहे हैं.


यह भी पढ़ें: उर्दू साहित्य के सम्मानित कथाकार और आलोचक शम्सुर्रहमान फारूकी का निधन


 

share & View comments