नई दिल्ली: पंजाब की कैबिनेट बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए और उनको मंजूरी दी गई है. पंजाब मंत्रिमंडल ने विभिन्न सरकारी विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती तथा घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी.
सोमवार को पंजाब सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले किए गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को भी मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा, ‘विभिन्न विभागों में 26,454 भर्तियों को मंजूरी दी गई.’ मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य में सत्ता में आने के बाद विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने का वादा किया गया था.
उन्होंने आगे कहा, ‘एक विधायक, एक पेंशन को मंजूरी दी गई.’ आप ने विधानसभा चुनाव के दौरान इसका वादा करते हुए कहा था कि पूर्व विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए पेंशन मिलेगी.
मान ने कहा कि मुक्तसर जिले में कपास की फसल के खराब होने पर 41.89 करोड़ रुपए के मुआवजे के लिए भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘छोटे ट्रांसपोर्टरों को कर जमा करवाने के लिए तीन महीने का समय बढ़ाया गया है, वे किश्तों में भी कर जमा कर सकते हैं.’
5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं
सिर्फ ऐलान नहीं,
जो कहते हैं, वो करते हैं— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 2, 2022