scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशपंजाब उपचुनाव: पहले दो घंटों में चार विधानसभा क्षेत्रों में 8.53 प्रतिशत मतदान

पंजाब उपचुनाव: पहले दो घंटों में चार विधानसभा क्षेत्रों में 8.53 प्रतिशत मतदान

Text Size:

चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) पंजाब में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को पहले दो घंटों में आठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

चार विधानसभा क्षेत्रों – गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में उपचुनाव हो रहा है।

इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 8.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

गिद्दड़बाहा सीट पर 13.1 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 9.7 प्रतिशत, बरनाला में 6.9 प्रतिशत और चब्बेवाल में 4.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 3.31 लाख महिलाओं समेत कुल 6.96 लाख मतदाता 831 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस के 6,400 से अधिक कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है।

उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा उनमें भाजपा नेता एवं पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों (भाजपा), कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर (कांग्रेस) और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों तथा डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) शामिल हैं।

अमृता कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं। जतिंदर कौर गुरदासपुर से सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं।

शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments