चंडीगढ़, 11 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई ने सोमवार को निर्वाचन आय़ोग को पत्र लिखकर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में पंजाब भाजपा ने आरोप लगाया कि वडिंग ने रविवार को गिद्दड़बाहा की एक मस्जिद में सभा की और इसमें शामिल लोगों से अपनी पत्नी अमृता के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। अमृता गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।
पंजाब भाजपा कार्यालय सचिव सुनील दत्त भारद्वाज ने दावा किया कि वडिंग ने सभा की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
पत्र में कहा गया है, ‘इसलिए अनुरोध है कि धार्मिक संस्थान (दुरुपयोग की रोकथाम) अधिनियम, 1988 सहित अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा उक्त अपराध में शामिल अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की जाए।’
गिद्दड़बाहा सीट कांग्रेस विधायक राजा वडिंग के लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। पंजाब में गिद्दड़बाहा के अलावा डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.