चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया। उनके उस बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंच गए हैं’’।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाजवा से ‘‘पंजाब में 50 बम पहुंच जाने’’ संबंधी उनके दावे को लेकर पूछताछ किये जाने बाद उन पर देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली भ्रामक जानकारी देने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
कांग्रेस नेता के वकील ए़ पी. एस. देओल ने कहा कि प्राथमिकी रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई है और इसे बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता देओल ने कहा कि बाजवा के खिलाफ आरोप निराधार हैं।
बाजवा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197(1)(डी) (देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली गलत एवं भ्रामक सूचना) तथा 353(2) (दुश्मनी और नफरत या दुर्भावना पैदा करने के इरादे से गलत बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मोहाली के साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया है।
एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में बाजवा ने दावा किया था, ‘‘मुझे पता चला है कि पंजाब में 50 बम पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं, 32 अभी फटने बाकी हैं।’’
पंजाब पुलिस की एक टीम ने रविवार को बाजवा के आवास का दौरा किया और उनके बयान के स्रोत के बारे में पूछताछ की।
बाजवा अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में मंगलवार को मोहाली में पुलिस के सामने पेश होंगे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बाजवा ने कहा कि वह अपराह्न दो बजे अपना बयान देने के लिए साइबर प्रकोष्ठ जाएंगे।
पुलिस ने इस मामले में जारी अपने समन में बाजवा को सोमवार दोपहर को मोहाली के पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होने को कहा था।
बाजवा ने सोमवार को पुलिस के सामने पेश होने में असमर्थता जताते हुए कहा था कि उन्हें रविवार देर रात समन मिला।
कांग्रेस के कई नेताओं ने बाजवा का समर्थन किया है और प्राथमिकी दर्ज किये जाने को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ बताया है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई बाजवा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन करेगी।
भाषा सुरभि सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.