scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशपंजाब विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र से किया आग्रह- करतारपुर के लिए खत्म हो पासपोर्ट की शर्त

पंजाब विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र से किया आग्रह- करतारपुर के लिए खत्म हो पासपोर्ट की शर्त

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर केंद्र से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के साथ उठाने का आग्रह करेंगे.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें केंद्र से आग्रह किया गया कि वह पाकिस्तान से कहे कि वह इस शर्त को समाप्त कर दे कि करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल करने वाले तीर्थयात्रियों के पास पासपोर्ट होना चाहिए.

वहीं इस मुद्दे पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

सदन की ओर से साथ ही उस 20 अमेरिकी डालर की फीस में कमी की मांग की गई जो पाकिस्तान सीमा के पास स्थित सिख तीर्थ स्थल की यात्रा करने के लिए वीजा मुक्त सुविधा का इस्तेमाल करने वाले भारतीय तीर्थ यात्रियों से वसूलता है.

प्रस्ताव पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा पेश किया गया.

रंधावा ने कहा, ‘करतारपुर गुरुद्वारे में मत्था टेकने की चाहत रखने वाले कई ऐसे लोगों के पास पासपोर्ट नहीं होता है और इसलिए वे वहां नहीं जा पाते.’

उन्होंने सुझाव दिया कि पासपोर्ट की बजाय आधार जैसे दस्तावेज के इस्तेमाल की इजाजत दी जानी चाहिए.

उन्होंने करतारपुर गुरुद्वारे जाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सामान्य किये जाने की मांग की. करतारपुर गुरुद्वारा वह स्थान है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने अंतिम दिन बिताये थे.

शिरोमणि अकाली दल विधायक गुरपरताप सिंह वडाला ने कहा कि पासपोर्ट की जरूरत के चलते करतारपुर गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम है.

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरपाल सिंह चीमा ने मांग की कि राज्य सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को 20 डालर की फीस समान रूप से वहन करना चाहिए.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर केंद्र से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के साथ उठाने का आग्रह करेंगे.

करतारपुर गलियारे को नौ नवम्बर को खोला गया था जो गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब राज्य में गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है.

इससे पहले एक बयान में अमरिंदर सिंह ने सदन को सूचित किया कि पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने करतारपुर गलियारे पर अपनी कथित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी से भी गलती हो सकती है.’

डीजीपी गुप्ता ने कथित रूप से यह टिप्पणी करके विवाद उत्पन्न कर दिया था कि पाकिस्तानी एजेंसियां करतारपुर गलियारे का इस्तेमाल करके तीर्थयात्रियों से सम्पर्क कर सकती हैं और उन्हें प्रशिक्षित आतंकवादी के तौर पर भेज सकती है.

सिंह ने इसको लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जतायी कि करतारपुर गलियारे को बंद नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने साथ ही पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि उसकी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का उद्देश्य पंजाब में शांति भंग करना है.

share & View comments