scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपंजाब पुलिस ने अमृतपाल की अलग-अलग लुक वाली तस्वीरें जारी की, IG गिल बोले- अब तक 154 लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की अलग-अलग लुक वाली तस्वीरें जारी की, IG गिल बोले- अब तक 154 लोग गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन गिल ने बताया कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से 'स्थिर और नियंत्रण' में है. उन्होंने कहा कि 'राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के जुर्म में 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'

Text Size:

नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह लगातार पांचवें दिन पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन इसी बीच पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्होंने राज्य में ‘शांति और सद्भाव’ को बिगाड़ने के आरोप में 154 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन गिल ने बताया कि राज्य में स्थिति पूरी तरह से ‘स्थिर और नियंत्रण’ में है.

आईजीपी गिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के जुर्म में कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

गिल ने बताया कि भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है और उसको गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

आईजीपी ने अमृतपाल की अलग-अलग लुक वाली तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से भगोड़े अमृतपाल के ठिकाने का खुलासा करने की अपील की.

आईजीपी ने और जानकारी देते हुए कहा कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एक कार (पीबी02-ईई-3343) बरामद की है, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल ने 18 मार्च को उस समय किया जब पुलिस की टीमें उसके काफिले का पीछा कर रही थीं.

पुलिस ने शाहकोट के नवा किला के मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्ना (28), नकोदर के गांव बल नौऊ के गुरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा (34), कोटला नोध सिंह होशियारपुर गांव के हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी (36) और फरीदकोट के गोंदरा गांव के गुरभेज सिंह उर्फ ​​भेजा के रूप में पहचाने गए चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इन चारों आरोपियों ने अमृतपाल को भागने में मदद की थी.

आईजीपी गिल ने कहा, ‘यह बात सामने आई है कि अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने नंगल अंबिया गांव के एक गुरुद्वारा में कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर वहां से फरार हो गए.’

आईजीपी ने यह भी बताया कि 37 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 9 की मौत, 150 लोग घायल


share & View comments