scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअमृतसर में अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर थाने पर हमला, समर्थकों ने तोड़ा बेरिकेड्स, कई घायल

अमृतसर में अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर थाने पर हमला, समर्थकों ने तोड़ा बेरिकेड्स, कई घायल

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़े.

Text Size:

नई दिल्ली: ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों ने गुरुवार को सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में अमृतसर में एक प्रदर्शन किया.

हाथों में तलवार और बंदूक लिए समर्थकों ने अजनाला थाने के बाहर लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं.

अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख हैं, जो कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा स्थापित एक समूह है. पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गई थी.

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा, ‘सिर्फ एक राजनीतिक मकसद से एफआईआर दर्ज की गई. अगर वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा… उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, इसलिए ये शक्ति प्रदर्शन जरूरी था.’

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है. सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हो गया था. दरअसल, हमारे 10-12 लोगों घायल हुए है. 24 घंटे के अंदर तूफान सिंह को रिहा किया जाना चाहिए.

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़े. वे उनके (अमृतपाल सिंह) करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें: पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, बोले- ‘लंबी लड़ाई है, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं’


share & View comments