scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशपंजाब: फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एके-47 राइफल, 37 कारतूस बरामद

पंजाब: फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एके-47 राइफल, 37 कारतूस बरामद

Text Size:

फिरोजपुर, तीन जुलाई (भाषा) भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र में घोड़ा चक्क गांव के पास एक खेत से एक एके-47 राइफल और 37 कारतूस बरामद किए गए। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि ये हथियार और कारतूस सीमा के उस पार से ड्रोन के जरिए गिराए गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान राइफल और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि ममदोट थाने में शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments