scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशपंजाब : जगरांव के आभूषण शोरूम पर गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार

पंजाब : जगरांव के आभूषण शोरूम पर गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 16 मार्च (भाषा) पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लुधियाना के सदरपुर गांव के पास मुठभेड़ के बाद जगरांव में आभूषण के एक शोरूम पर गोलीबारी में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी।

यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान फिरोजपुर के जीरा स्थित बस्ती मानसियां ​​वाली निवासी कृष्ण के रूप में हुई है, जो विदेशी गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला का गुर्गा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसके कब्जे से .32 कैलिबर की एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो आरोपियों ने पांच मार्च को जगरांव में लड्डू लेखे वाले आभूषण शोरूम पर गोलीबारी की थी, ताकि मालिक को डरा सके।

उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक को गैंगस्टर अर्श डाला से जबरन वसूली के लिए कॉल भी आया था।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में लुधियाना ग्रामीण के सिटी जगरांव पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक संदीप गोयल और पुलिस उपाधीक्षक राजन परमिंदर सिंह की देखरेख में एजीटीएफ की टीम ने लुधियाना ग्रामीण पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सदरपुर गांव में आरोपी कृष्ण को पकड़ा।

हालांकि, गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

एडीजीपी ने बताया, ‘‘गोलीबारी के दौरान आरोपी कृष्ण के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments