पटियाला, 23 जनवरी (भाषा) पंजाब के नाभा शहर में शुक्रवार को बिजली का झटका लगने से 18 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब घटी जब छात्र अपने घर के पास बिजली के एक खंभे के संपर्क में आ गया, जिसमें उच्च वोल्टेज का करंट प्रवाहित हो रहा था। बिजली के खंभे के पास बारिश का पानी जमा था और खंभे के संपर्क में आने के बाद छात्र वहीं गिर गया।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाषा तान्या अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
