scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपुनीत कुमार गोयल मणिपुर के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए

पुनीत कुमार गोयल मणिपुर के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए

Text Size:

इंफाल, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के अधिकारी गोयल प्रशांत कुमार सिंह का स्थान लेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।

पंद्रह जुलाई की अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का मुख्य सचिव नियुक्त करने के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और वह 31.08.2025 तक, यानी सेवानिवृत्ति की तिथि तक पद पर रहेंगे।

1993 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह ने जनवरी 2025 में राज्य मुख्य सचिव का पद संभाला था।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments