मुंबई, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के निष्कासित नेता की बहू के दहेज उत्पीड़न के कारण कथित तौर पर आत्महत्या करने पर बृहस्पतिवार को निराशा व्यक्त की और इसे ‘गंभीर घटना’ बताया।
राकांपा के निष्कासित नेता राजेंद्र हगावने और उनके परिवार के चार सदस्यों पर उनकी बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
मृतका के रिश्तेदारों ने हगावने और उनके परिवार पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में यह घटना एक गंभीर मामला है और सरकार ने इस पर ध्यान दिया है।”
गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
फडणवीस ने कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि मृतका के बच्चे को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया है।”
राजेंद्र हगावने की बहू वैष्णवी (26) ने 16 मई को पुणे जिले के बावधन इलाके में अपने ससुराल में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति शशांक हगावने, सास लता, ससुर राजेंद्र, ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राजेंद्र हगावने और उनका बेटा सुशील फरार हैं, जबकि अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले दिन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने राजेंद्र हगावने और उनके बेटे सुशील को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.